राष्ट्रपति डिजिटल पोर्टल करेंगे लॉन्च, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

खबरें अभी तक। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज डिजिटल पोर्टल लॉन्च करेंगे, जिसमें काम पाने वालों और देने वालों का डाटा बेस होगा। इस प्लेटफार्म में 4.40 लाख ट्रेन्डप युवाओं और 2400 काम देने वाली संस्थाओं का डाटा बेस होगा। इसी दिन इंटरनेशलन M.S.M.E डे के तहत ‘उद्यम संगम’ का भी आयोजन किया जाएगा।

इसी दौरान राष्ट्रपति सोलर चरखा मिशन की भी शुरुआत करेंगे। इस अभियान के तहत देश के 50 क्लस्टउर में दो साल के लिए सोलर चरखे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन पर 550 करोड़ रुपए सब्सिडी देने का प्रावधान है। इससे अनुमान है कि करीब 1 लाख नए रोजगार के मौके पैदा होंगे।

M.S.M.E सेक्टर में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना है। यह निवेश चालू वित्तीय वर्ष में ही किया जाएगा। इन योजनाओं से 5 करोड़ महिलाओं को जोड़ा जाएगा।