संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, पिता पुत्र जलकर खाक

ख़बरें अभी तक। रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में ओथी गांव में बीती रात करीब 2 बजे के लगभग गरीब किसान के कच्चे मकान में भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र के बुरी तरह से जलने के पश्चात छत के मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई कड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को सुबह जेसीबी मशीन से खोदकर मलबे से बाहर निकाला गया.

आपको बता दें कि महाराजगंज क्षेत्र के ओथी गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई जहां परिजनों एवं ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 2 बजे गरीब किसान उजागर पुत्र स्वर्गीय जगन के मिट्टी और छप्पर के बने कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते पूरा आशियाना धूं-धूं कर जलने लगा. घर वालों की चीख पुकार सुनकर नींद से जागे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. आग की उठती तेज लपटों के बीच आशियाने के पिछले हिस्से में रखे सामान को निकालने के लिए घर के अंदर गए पिता उजागर व पुत्र रामनरेश अंदर ही आग की लपटों में घिर कर बुरी तरह से जल गए, उसी दरमियान जलती हुई धन्नियों के साथ गिरी कच्ची छत के मलबे में दबकर दबकर पिता-पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.