CBSE ने डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना की मान्यता की रद्द

ख़बरें अभी तक। CBSE पेपर लीक मामले में CBSE ने सख्त रूख अपनाते हुए डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना की मान्यता वापिस लेने का निर्णय लिया है. CBSE ने स्कूल को भी एक पत्र भेज इस बारे अवगत करवा दिया है. गौरतलब है कि CBSE के पेपर लीक मामले में इसी स्कूल के तीन कर्मचारियों जिसमें एक अध्यापक, एक क्लर्क और एक चपरासी की संलिप्तता पाई गई थी. CBSE स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 2400 छात्रों के भविष्य को देखते हुए वर्तमान सैशन के साथ-साथ 2019-20 का एकेडमिक सैशन स्कूल में चलाने के निर्देश दिए है वहीं स्कूल में नए दाखिलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हालांकि बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि स्कूल में छात्र CBSE साथ एनरोल हुए है उनकी सुविधा को देखते हुए 2018-19 व 2019-20 का एकेडेमिक सेशन स्कूल में चल सकता है. लेकिन इसके बाद के विद्यार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी. CBSE के इस फैसले के बाद स्कूल प्रशासन व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है. मौजूदा समय में डीएवी स्कूल में 2400 के करीब छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है. वहीं स्कूल की लोकल मैनजमेंट कमेटी के सदस्य व कानूनी सलाहकार संजीव फांडा ने माना कि CBSE की ओर से मान्यता वापिस लेने संबंधित पत्र उन्हें मिला है. फांडा ने कहा कि इस मामले में CBSE द्वारा कारण बताओं नोटिस भेजा गया था जिसका जबाब भी उन्हें दिया गया था. लेकिन अब मान्यता रद्द करने के मामले को दोबारा CBSE के समक्ष उठाया जायेगा और अगर आवश्यता पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जायेगा ताकि बच्चों के भविष्य को कोई खतरा ना हो.