पैट्रोल-डीजल के दाम आज फिर से हुए कम, जानिये क्या है नए दाम

खबरें अभी तक। पैट्रोल-डीजल की कीमतों पर आम जनता को आज फिर राहत से मिली है। बीते दिन के मुकाबले आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे प्रति और डीजल की कीमतें 10 पैसे घटी है। 29 मई को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये थी। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से इनकार कर चुके हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पैट्रोल का दाम 75.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता की बात करें तो वहां अब दाम 78.23 रुपए, मुंबई में 83.12 रुपए और चेन्नई में 78.40 रुपए हो गया है। तो भोपाल में 81.14 रुपये प्रति लीटर, पटना में 81.04 रुपये प्रति लीटर, जलंधर में 80.73 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में 80.03 रुपये प्रति लीटर, श्रीनगर में 79.99 रुपये प्रति लीटर और त्रिवेंद्रम में 78.63 रुपये प्रति लीटर का भाव है।

तो वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में इसका दाम 67.38 रुपए हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में डीजल का भाव 69