गुरुग्राम वासियों के लिए अच्छी खबर, बिजली आपूर्ति होगी पूरी

खबरें अभी तक। साइबर सिटी के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को जल्द पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। इसके लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) द्वारा इन सेक्टरों में बिजली के 11 नए सबस्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। ये सबस्टेशन 220 केवी के होंगे। अधिकारियों की मानें तो इस योजना के तहत एचवीपीएन की 2673 मेगावाट एंपियर(एमवीए) की सप्लाई को बढ़ाकर 3278 एमवीए किया जाएगा।

जिससे की बिजली को लेकर लोगों की मांग को पूरा किया जा सके. 220 केवी के कुल 11 नए सबस्टेशन बनाए जाने हैं। जिनमें से सेक्टर 65, 77, 85, 95 में काम चल रहा है। अन्य इलाकों में भी जल्द काम पूरा कर बिजली की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।