38 होटल्स और गेस्टहाउस को नोटिस जारी, हाईकोर्ट ने दिए हैं निर्देश

खबरें अभी तक। धर्मशाला के मैक्लोडगंज में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद मैक्लोडगंज के 38 और होटलों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने सोमवार को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में होटल संचालकों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि यदि उन्होंने इस अवधि में अवैध निर्माण नहीं गिराया और पार्किंग की व्यवस्था नहीं की तो उनके बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

मैक्लोडगंज और धर्मशाला में करीब 300 छोटे-बड़े होटल हैं। इनमें से अब तक 150 होटलों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, जबकि 38 और होटलों पर तलवार लटक गई है। कुछ सप्ताह पूर्व किसी व्यक्ति ने हाई कोर्ट को पत्र को भेजकर यहां चल रहे अवैध होटलों की जानकारी दी थी। इसके बाद ही 38 ऐसे होटलों की सूची जारी की गई है। नगर निगम आयुक्त संदीप कदम ने बताया कि होटलों और गेस्ट हाउस में पार्किंग और फायर सुरक्षा सिस्टम होना अनिवार्य है।