मुख्यमंत्री जयराम की तबीयत बिगड़ी, डायरिया ने लिया चपेट में

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। चिकित्सकों ने कहा है कि लगातार थकान के चलते सीएम को कमजोरी आई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री डायरिया की चपेट में भी है। चिकित्सकों के अनुसार मुख्यमंत्री को पर्याप्त आराम नहीं मिल पा रहा है।

इसके अलावा फील्ड के प्रवास की वजह से उनके खान-पान में भी दिक्कत आई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को रूटीन दिनचर्या के चलते सुबह 10 बजे ओकओवर से सचिवालय पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने कुछ जरूरी फाइलें निपटाईं। इसके उपरांत एक दर्जन प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

इसी बीच सचिवालय पहुंचे लोगों से सीएम का मिलना भी जारी रहा। अचानक एक बजे के करीब मुख्यमंत्री की तबीयत खराब हो गई। उल्टी-दस्त शुरू होने से सीएम की परेशानी बढ़ गई। लिहाजा सचिवालय में डाक्टर को बुलाया गया। हालांकि इसके बाद भी अगले दो घंटे तक मुख्यमंत्री ने सचिवालय में पहुंचे लोगों की फरियादें सुनीं और कुछ फाइलें निपटाईं।