बहादुरगढ़ मैट्रो शुरू होने के बाद भी जारी है राजनीतिक सियासत जारी

खबरें अभी तक। बहादुरगढ़ मैट्रो का सफर कल से शुरू हो चुका है। लेकिन मैट्रो को लाने को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक सफर आज भी बेरोकटोक जारी है। कांग्रेस का कहना है कि मैट्रो लाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा और सांसद दीपेंदर हुड्डा को जाता है। मैट्रो उद्धघाटन समारोह में भी कांग्रेसी सांसद दीपेंदर हुड्डा को बुलाया गया था। लेकिन मंच से ना तो उन्हें बोलने का मौका दिया गया और ना ही प्रधानमंत्री ने उनका नाम लिया। इसी बात को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेन्द्र जून गुस्सा हो गए हैं। उनका कहना है ऐसा करके भाजपा ने घिनोनी राजनीति की है और मुख्यमंत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए था। राजेन्द्र जून ने कहा कि मैट्रो की मंजूरी से लेकर शिलान्यास तक का काम कांग्रेस ने किया था।

उन्होंने कहा कि जनता को मैट्रो लाने की हकीकत बताने के लिए ही 8 जुलाई को बहादुरगढ़ मैं कांग्रेस जनसभा करेगी। जनसभा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मैट्रो में बैठकर ही बहादुरगढ़ आएंगे। सिटी पार्क मेट्रो स्टेशन पर मैट्रो से उतरकर भूपेंदर हुड्डा जनसभा में आएंगे और जनता को मैट्रो के बहादुरगढ़ तक आने की पूरी हकीकत बताएंगे और उसके बाद जनता खुद तय कर लेगी की भाजपा सिर्फ कांग्रेस की परियोजनाओं का श्रेय लेने के अलावा कुछ नहीं करती है। कांग्रेस विधायक राजेन्द्र जून की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो कांग्रेसी भी उनके साथ थे। जो पिछले विधानसभा चुनावों में उनके विपक्ष में नजर आते थे।