मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं मिली न्याय, पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार

खबरें अभी तक। मऊ थाना सरायलखंसी क्षेत्र के ग्रामसभा सरवां निवासी सुदर्शन प्रसाद पुत्र अवतार उर्फ आता बारू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की लगाई गुहार और कहा कि ग्राम सभा सरवां निवासी दबंग पूर्व प्रधान संजय सागर द्वारा उसके काबिल भूमिधरी में खेती करने से अवरोध उत्पन्न कर रहा है और बताया कि संजय सागर तीन फर्जी स्कूलों उस जमीन पर दिखा कर खेती करने से रो रहा है। जो कि मौजूदा हालात में उस जमीन पर कोई स्कूल नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है की संजय सागर झूठ बोल रहा है।

इन्हीं सब मामलों को लेकर पीड़ित न्याय के लिए जिलाधिकारी, तहसील दिवस और प्रदेश सरकार को भी पत्र देकर न्याय की गुहार लगा चुका है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने विपक्षी के खिलाफ थाने पर पांच धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी की कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। जिसकी वजह से संजय सागर खेत पर खेती करने नहीं देता।