फतेहाबाद में किया गया राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन

खबरें अभी तक। फतेहाबाद में रागिनी कार्यक्रम को लेकर पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी रहे मौजूद, फतेहाबाद के सिरसा रोड पर नेशनल हाईवे नंबर 9 पर टेंट लगाकर किया गया कार्यक्रम, सीएम ने फतेहाबाद को दिया 13 कूड़ा उठाने वाले वाहनों का तोहफा, हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना, शहर के लाल बत्ती चौक से साइकिल पर सवार होकर निकले सीएम मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, सिरसा रोड पर राहगीरी कार्यक्रम में बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला जनता को दिया खुश होने का मंत्र।

फतेहाबाद में आज राहगिरी कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचें। उनके साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद थे, इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने भी पहुंचकर रागिनी कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। सीएम के द्वारा राहगीरी कार्यक्रम से पहले शहर को 13 कूड़ा उठाने वाले वाहनों का तोहफा दिया गया। सीएम ने हरी झंडी दिखाकर इन 13 वाहनों को रवाना किया और उसके बाद शहर के लाल बत्ती चौक से साइकिल पर सवार होकर सिरसा रोड पर राहगिरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की ओर से कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया।

जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली की ओर अग्रसर करना और खुश रहने का मंत्र सिखाना है। सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए आगे बढ़ने और जीत दर्ज करने की बात कही। सीएम ने कहा कि उनके जीवन में हार का कोई अर्थ नहीं है और लोगों को यह सोच कर चलना चाहिए कि हमेशा उन्हें जीत की ओर अग्रसर रहना चाहिए, इस कार्यक्रम के बाद सीएम मनोहर लाल मीडिया से मुखातिब हुए और राहगिरी कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखें। हालांकि मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर सीएम चुप्पी साधे हुए नजर आए और उनका कहना था कि आज के दिन कोई भी नेगेटिव सवाल ना पूछें सिर्फ पॉजिटिविटी पर ही जोर दिया जाए।

श्राहगिरी कार्यक्रम मे खिलाडियों के लिए कई प्रकार के खेलो की व्यवस्था की गई थी, वही राहगिरी कार्यक्रम मे स्कूली बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।