10 हजार में मिलते हैं आपकी पहली पसंद वाले स्मार्टफोन

खबरें अभी तक। 10 हजार  रुपये से कम कीमत में ग्रहकों के लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आएं हैं जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Xiaomi Redmi 5A: में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 16:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 2जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

ओप्पो रियल मी 1: में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन 3/4/6 रैम और 32/64/128 स्टोरेज के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3410 एमएएच की बैटरी है।

हॉनर 7A: में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यों 18:9 है। डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.0 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी है।

Xiaomi Redmi Y1: कीमत 8,999 रुपये से शुरू फोन में 5.5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। डिवाइस का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा-कोर SoC पर रन करता है। फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित MIUI पर काम करता है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी रेडमी Y1 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपए है।

Xiaomi Redmi Note 5: कीमत 9,999 रुपये में रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 3 / 32 और 4 रैम जीबी/ 64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश दिया गया है, जिससे अंधेरे में भी सेल्फी का मजा उठाया जा सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है।