दाती महाराज की मर्दानगी पर उठा सवाल, क्राइम ब्रांच कराएगी जांच

खबरें अभी तक।  दुष्कर्म के आरोपो में घिरे दाती मदन पर एक और बड़ा खुलासा होने जा रहा है। जिसके बाद ये तय होगा कि उन्हें जेल होगी या नहीं…जी हां दाती मदन नपुंसक है या नहीं। ये तय करेगा कि बाबा को जेल होगी या वो निर्दोष साबित होंगे। क्राइम ब्रांच की जांच भी अब इस पर ही टिक गई है। इसलिए क्राइम ब्रांच दाती मदन का पोटेंसी टेस्ट कराएगी। दूसरी तरफ दाती मदन से शुक्रवार को भी पूछताछ की गई जिसमें कई सवाले दागे गए, लेकिन इस बार भी अधिक सवालों के जवाब वो नहीं दे पाए। यही नहीं शुक्रवार को हुई पूछताछ में दाती मदन फूट-फूट कर रोए और कहा कि वह एक नागा हैं और उनका धर्म किसी भी लड़की से ऐसा करना नहीं स्वीकारता। दाती मदन से अब सोमवार को पुछताछ की जाएगी। कयास है कि सोमवार को कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट से पहले पुलिस अपनी फजीहत बचाने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर सकती है।

अपने वादे के मुताबिक दाती मदन क्राइम ब्रांच के दफ्तर सुबह 10 बजे पहुंचे जहां उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान पूछताछ करने वाले ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार खुद थे।  इसके अलावा डीसीपी राजेश देव, एसीपी जसबीर सिंह, इंस्पेक्टर रितेश कुमार समेत 20 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वीडियोग्राफी के बीच हुई पूछताछ के दौरान उनसे तकरीबन 40-50 सवाल किये गए, जिनके मिले कुछ जवाबों से पुलिस संतुष्ट नजर नहीं आई। दाती मदन के अलावा शुक्रवार को उनके सहयोगियों और सौतेले भाइयों से करीब 7 घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस को उनके और दाती मदन के बयानों में कुछ विरोधाभास नजर आया।