थाना प्रभारी कुलबीर सिंह की राज्य मंत्री ने लगाई क्लास

खबरें अभी तक। रोहतक जिले के सांपला, कलानौर, हसनगढ़ में सीरियल लूट कांड को लेकर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने व्यापारियों के बीच ही सांपला थाना प्रभारी की क्लास लगाई। मंत्री ने थाना प्रभारी को यहां तक कहा कि तुम बदमाशों के सामने लाल कॉरपेट बिछाते हो और थाने में बैठाकर चाय पिलाते हो, हमारी सरकार में ऐसा नहीं चलेगा। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि डरने की जरूरत नहीं है, पूरी सरकार उनके साथ खडी है।

व्यापारियों ने सांपला पुलिस की शिकायत की करीब दो महीने पहले एक व्यापारी से पांच लाख रूपये की चौथ मांगी गई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया। जिस पर मंत्री फिर भडक़ गए और थाना प्रभारी से इसका कारण पूछा, लेकिन थाना प्रभारी के पास कोई जबाव नहीं था। शुक्रवार को सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सांपला पहुंचे और लूटकांड के पीडित व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी ली।

1 मंत्री के बाजार में पहुंचने पर काफी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह भी मुकेश ट्रेडिग के वहां पहुंच गए। थाना प्रभारी को देखते ही सहकारिता मंत्री ने उन्हें अपने पास बुलाया और व्यापारियों के सामने ही खूब खरीखोटी सुनाई। मंत्री ने तो यहां तक कह दिया कि आप जैसे लोगो की वजह से ही खाकी बदनाम हो रही है और आप बदमाशों को थाने में बैठाकर चाय पिलाते हो।

थाना प्रभारी चुप चाप सुनते रहे। मंत्री ने काफी देर तक उनकी क्लास ली और कहा कि अपराधियों की सूची बनाकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। साथ ही अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए। मंत्री ने व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार उनके साथ है।

इसके बाद सहकारिता मंत्री अनाज मंडी में पहुंचे और पीडित व्यापारी से बातचीत की और उनकी समस्या को भी सुना। दरअसल चार दिन पहले कार सवार बदमाशों ने सांपला, कलानौर, हसनगढ़ में वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। यहां तक कि मामले को लेकर राजनीतिक तूल भी पकड लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कानून व्यवस्था को लेकर सीधे सीधे सरकार को जिम्मेदार ठहराया, जबकि सहकारिता मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में बदमाशो के लिए कोई जगह नहीं है।

पहले कांग्रेस व इनेलो शासनकाल के दौरान बदमाशों का दबदबा रहता था। पुलिस को कडे निर्देश दिए गए है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही लापरवाह पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट भी मांगी गई है और उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी।