बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह आज जाएंगे जम्मू

खबरें अभी तक। घाटी में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद से आज अमित शाह राज्य के दौरे पर जा रहे हैं। शाह आज जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे।

बीजेपी ने कहा कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू जा रहे हैं। जहां बलिदान दिवस के मौके पर रैली का आयोजन किया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने मीडिया को बताया कि शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल लेंगे।

अमित शाह सुबह करीब 10.30 बजे जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय की ओर रवाना होंगे। वहीं शाम 4 बजे शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीडीपी से गठबंधन तोड़ने के बाद अमित शाह का यह जम्मू दौरा राजनीतिक तौर पर बेहद आवश्यक माना जा रहा है। पार्टी की राज्य के जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में बहुत कडी पकड़ है,इसके तहत पीडीपी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी का पुरा ध्यान 2019 के मद्देनजर जम्मू क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को बेहतरीन करने पर होगा।