सलूणी बस स्टैंड में शौचालय ना होने से लोगों को आ रही दिक्कतें

ख़बरें अभी तक। यूं तो सरकार ने कई स्वच्छता अभियान चलाए है लेकिन शायद सरकार भूल रही है कि लोगों के घरों में तो शौचालय होने चाहिए जहां उनकी ज्यादा जरुरत है. वहीं चम्बा में कई स्टेशन ऐसे भी है जहां पर आजतक कोई शौचालय नहीं है और जहां शौचालय है वहां उनका उपयोग नहीं होता. लोग बस का इन्तजार करने के लिए रुकते है और लोगों को शौचालय करने के लिए मजबूरन झाड़ियों पे पीछे और गाड़ियों के पीछे जाना पड़ता है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान मैडा बजार को देखकर असफल नजर आ रहा है. शौचालय न होने के की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ज्यादातर महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

वहीं दूसरी और स्थानीय लोगों का कहना की मैडा एक काफी बजार है और यहां दूर दराज के लोग बस पकड़ने के लिए रुकते है यहां पर कोई भी शौचालय नहीं है जिसके चलते लोगों को और स्थानीय दुकानदार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई लोग तो महिलाओं के सामने ही शौच कर देते है और कई लोग गाड़ियों के पीछे या झाड़ियों के पीछे मजबूरी में चले जाते है, हालांकि बजार के दुकानदार को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मैडा सलूनी और लंगेरा के बिच मेन सड़क पर बजार है लोगों की प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द मैडा बजार में शौचालय बनाया जाए ताकि हम लोग भी एक कदम स्वच्छता की और बढ़ सकें.