पर्यटन नगरी मनाली में भी मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ख़बरें अभी तक। आज जहां पुरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. मनाली के मॉल रोड में भारतीय योग संस्थान की और चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया. मनाली के मॉल रोड में आयोजित किए जा रहे चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में स्थानीय जनता संग पर्यटकों व स्कूली बच्चों ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया.

इस मौके पर प्रदेश सरकार के वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की और आम जनता संग मनाली के मॅाल रोड पर बैठ कर योग किया. मनाली के मॉल रोड पर योगा करने के बाद गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आज पुरे विश्व में आज के दिन को योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और आज हर घर घर में योग किया जा रहा है. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार स्कूलों में शारिरिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों को योग सिखाना चाहिए जिसके लिए सरकार विचार विर्मश कर रही है.