इस सर्दियों में आप ट्राई करें कुछ अलग और बेहतर वुलन वियर

खबरें अभी तक। सर्दियों में हमेशा भारी-भारी वुलन कपड़ों को पहनने में बाद लगता है कि सर्दियों ने आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी जकड़ लिया है, अगर आपको भी ऐसा लहगने लगा है तो इसका मतलब ‌कि आप अपनी शारीरिक बनावट के हिसाब से स्वेटर नहीं चुन पा रहे हैं. एक से बढ़कर एक जैकेट, स्वेटर सब कुछ पर्सनलिटी को चार चांद जो लगा देता है. इस सर्दियों अगर आप इस हिसाब से वुलन वियर खरीदेंगे तो शर्त लगा लीजिए ये सर्दियां भी आपको स्टाइल को जकड़ नहीं पाएगी.

बटन या जिप वाले स्वेटर्स
थोड़े हेल्दी या हेवी पर्सनलिटी वाले लोगों के लिए बटनटार स्वेटर या जिपर सबसे सुरक्षित विकल्प हैं. इन्हें पहनने से उनका लुक थोड़ा सा स्लिम लगेगा. हां, थोड़ी पतली काया वाले लोग चाहें तो लूज जिपर ट्राइ कर सकते हैं जो जैकेट जैसा लुक देंगे.

सदाबहार कार्डिगन्स-
महिलाएं हो या पुरुष, कार्डिगन्स का समझदारी से चयन करें तो ये हर दौर में फैशनेबल व ग्रेसफुल लगेंगे। खास तौर पर खाकी ट्राउजर या कॉटराय ट्राउजर के साथ ये बेहद स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देंगे. बहुत अच्छी पर्सनलिटी वाले लोगों के लिए ये विकल्प बेहतरीन है.
टर्टल नेक स्वेटर्स-
बहुत अधिक ठंड में लंबे गले के यानी टर्टल नेक स्वेटर बहुत ज्यादा इस्तेमाल में आते हैं. ये स्वेटर बहुत अधिक पतले या लंबे गले वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. आप इन्हें किसी भी सेमीफॉर्मल जैकेट के भीतर भी ट्राइ कर सकते हैं. खासतौर पर प्लेन टर्टन लेक स्वेटर जैकेट के साथ पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.