ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने बनाया आज एक नया इतिहास

खबरें अभी तक। देश के शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के चलते आज  देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने आज एक नया इतिहास बनाया है. जिसके चलते  मारुति के शेयर में आई जबरदस्त तेजी की वजह से इसका मार्कीट कैपिटल नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. कंपनी के स्टॉक ने पहली बार 10,000 के स्तर पर छुआ है. इसके साथ ही मारुति का मार्कीट कैप 3 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है.

पहली बार 10,000 के स्तर को छुआ-

बुधवार के कारोबार में बी.एस.ई. पर मारुति सुजुकी का स्टॉक 10,000 के स्तर को छुआ. स्टॉक 1.68 फीसदी बढ़कर 9970 रुपए पर के भाव पर खुला. कारोबार के दौरान तेजी से स्टॉक बढ़कर 10,000 रुपए के हाई पर पहुंच गया, जो अब तक का ऑलटाइम हाई है.

टॉप 5 कंपनियों में हुई शामिल-

स्टॉक में आई तेजी से मारुति सुजुकी इंडिया का मार्कीट कैप बढ़कर 3,02,136.32 करोड़ रुपए हो गया.मार्कीट कैप में बढ़ोतरी से मारुति देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हो गई है. मारुति ने एचयूएल, एसबीआई और एचडीएफसी को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.