बड़ी मात्रा में चरस के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू के लारजी डैम के समीप नारकोटिक्स की टीम ने एक युवक से तीन किलो दस ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की एक टीम लारजी डैम की तरफ शिकारीधार में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने इलाके में नाकेबंदी भी कर रखी थी। पुलिस के मुताबिक इसी बीच यहां एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस आरोपी व पकड़ी गई चरस को तुरंत थाने ले गई। भुंतर थाने में यह चरस तीन किलो दस ग्राम पाई गई। आरोपी की पहचान बेलीराम निवासी गांव पोखरी आनी के रूप में हुई है।

कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वह चरस की इस खेप को कहां से लेकर आया था और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने कहा कि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगो पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।