ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सी नहीं है तो भी नही होगा चालान

खबरें अभी तक। अगर आपके पर्स में यदि ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के आरसी की कॉपी नहीं है तब भी आपको पुलिस से डरने की जरूरत नहीं. गवर्नमेंट की नई सुविधा के बाद आप जरूरी कागजों की हार्डकॉपी साथ रखने की चिंता छोड़ दीजिए.दरअसल अब आप हार्डकॉपी की जगह ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के आरसी की सॉफ्ट कॉपी ही पुलिस को दिखा सकते हैं.

ये काम आप सिर्फ मोबाइल से कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में DigiLocker App को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स स्टोर कर सकते हैं. यहां डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद इन्हें साथ रखने की झंझट खत्म हो जाएगी. यह गवर्नमेंट ऐप पूरी तरह से सिक्योर है.

क्या-क्या स्टोर कर सकते-

DigiLocker में सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स जैसे पेन कार्ड, पासपोर्ट, मार्कशीट, डिग्री को स्टोर किया जा सकता है। यदि कहीं आपको अपने डॉक्युमेंट भेजना है तो आप डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी सीधे शेयर कर सकते हैं. कुछ दिनों में इसमें 1GB तक का स्टोरेज किया जा सकेगा. DigiLocker को यूजर अपने Google और Facebook अकाउंट से भी लिंक कर सकते हैं. आप डॉक्युमेंट्स की फाइल को pdf, jpg, jpeg, png, bmp और gif फॉर्मेट में अपलोड कर सकते हैं.