मोदी ने अपने भावुक भाषण में कही इंदिरा से आगे जाने की कहानी

खबरें अभी तक। बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में देश के पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का सम्मान समारोह रखा गया था. इस समारोह में जब बोलने की बारी मोदी की आई, तब वो भावुक हो गए. उन्होंने इंदिरा गांधी से अपनी तुलना करते हुए कहा कि उनकी सरकार 18 राज्यों में थी पर हमारी 19 राज्यों में है. इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज की तबियत भी बिगड़ गयी थी. उन्हें तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

मीटिंग में मोदी ने युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात भी कही. उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की तैयारियों के बारे में पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर अनंत कुमार ने कहा कि 2019 चुनावों के लिए मेहनत शुरू हो चुकी है. 2022 के न्यू इंडिया विजन पर सभी नेताओं को मिलकर काम करना होगा.

पीएम ने पार्टी नेताओं से कहा कि गुजरात और हिमाचल के चुनावों में विपक्ष के झूठे प्रचार से डरने की जरूरत नहीं है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी गुजरात में पार्टी के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कुछ वक्त के लिए भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि एक वक्त 18 राज्यों में इंदिरा गांधी (कांग्रेस) की सरकार थी. आज बीजेपी इससे आगे 19 राज्यों तक पहुंच चुकी है. मोदी ने बताया कि अटलजी ने कैसे युवाओं में नई जान फूंकी थी. उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी.