जम्मू कश्मीर दौरा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन, आर्मी अफसरों के साथ करेंगी मीटिंग

खबरें अभी तक। बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों के बीच बुधवार को जम्मू संभाग के एक दिवसीय दौरे पर आ रही रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण राज्य के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगी। रक्षामंत्री बुधवार सुबह पुंछ में शहीद सैनिक औरंगजेब के घर जाकर परिवारजनों को सांत्वना देंगी।

आतंकवादियों ने गत दिनों ईद मनाने जा रही 44 राष्ट्रीय राइफल के जवान औरंगजेब को शहीद कर दिया था। रक्षामंत्री से पहले सोमवार को थलेसना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भी पुंछ के सलानी में शहीद सैनिक के घर गए थे।औरंगजेब एक बहादुरी सैनिक था जो कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना की मुहिम में बेहतर प्रदर्शन कर रहा था।

इसी के कारण वह आतंकवादियों के निशाने पर था। रक्षामंत्री बुधवार सुबह जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी। वहां से वह हेलीकॉप्टर से पुंछ के लिए रवाना हो जाएंगी। वह पुंछ में शहीद के निवास पर परिवारजनों का दुख साझा करने के साथ उनकी हिम्मत बढ़ाएंगी।

शहीद के परिवारजन जोरशोर से यह मुद्दा उठा रहे हैं कि औरंगजेब की शहादत का बदला लिया जाए। ऐसे हालात में शहीद के घर आ रही रक्षामंत्री बुधवार को सलानी में मीडिया से भी बातचीत कर सकती हैं।