सारधा घोटाला मामले में ED ने नलिनी चिदंबरम को फिर भेजा समन

खबरें अभी तक। सारधा पोंजी घोटाले में आज पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को ईडी के कोलकाता कार्यालय में पेश होना है..मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने नलिनी चिदंबरम को फिर से समन भेजा था है. इससे पहले उन्हें सात मई को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

पेशे से वकील नलिनी ने अपनी अपील में जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम के 24 अप्रैल के आदेश को चुनौती दी थी। जस्टिस सुब्रमण्यम ने ईडी के समन के खिलाफ नलिनी की याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश ने उन्हें सारधा चिट फंड घोटाला मामले मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे ईडी के सामने गवाह के रूप में पेश होने को कहा था।

अदालत ने उनकी इस दलील को नहीं माना कि किसी महिला को जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत उसके घर से दूर नहीं बुलाया जा सकता। अदालत ने कहा कि इस तरह की छूट अनिवार्य नहीं है। यह संबंधित मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर निर्भर है।