किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, किसानों से जानेंगे मन की बात

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के किसानों के साथ सीधा संवाद करेंगे।सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एप के जरीए देश भर के किसानों से जुड़ेगे और उनकी मन की बात जानेगे। प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि 2022 तक किसानों की आय को बढ़ाकर दोगुना करना है।

दूसरी तरफ विपक्ष सरकार पर लगातार किसानों के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाता रहा है। इस लिहाज से कल का यह संवाद बेहद अहम और रोचक होगा।केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है।

कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे ज्यादा फोकस रहा है जिसके चलते  न सिर्फ नई योजनायें बनी बल्कि जमीनी स्तर पर उनकों लागू किया गया। आंकडे बताते है कि पिछले 48 महीनों में केंद्र की तमाम नीतियों की वजह से किसान की दशा और दिशा बदली है।

किसानों से सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने और उनकी सरकार के कदमों की जानकारी लेने के लिए पीएम मोदी बुधवार को खुद किसानों से सीधे संवाद करेंगे।