होमस्टे और होटल सील बंद मामला, आज होगी HC में सुनवाई

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट के आदेश पर मणिकर्ण घाटी के कसोल में सरकारी नियमों का उल्लंघन करने पर 40 होटल होमस्टे और रेस्टोरेंट सील बंद कर दिए थे. इसके बाद सरकारी दस्तावेज और डिमार्केशन की प्रक्रिया में पूरी होने पर जांच कमेटी ने और 3 होटलों और होमस्टे की सील खोल दी थी.

जबकी पर्यटन स्थल कसोल में अभी भी 31 होटल, होमस्टे और रेस्टोरेंट में सील लगी हुई है.  वहीं जांच कमेटी ने दूसरे चरण में 48 होटलों की स्टे्टस रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपी है जिसे लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है.

आपको बता दें कि अभीतक कसोल में 9 होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे की सील खोली गई है और अभी 31 होटल, रेस्टोरेंट, होमस्टे सील बंद है. और आज 48 व्यवसायिक संस्थानों की स्टे्टस पर फैसला आना है और ऐसे में जांच कमेटी आगामी आदेशों का इंतजार कर रहा है.