फैज़ाबाद: पुलिस भर्ती की परीक्षा में नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश

खबरें अभी तक। एक ही रोल नंबर पर  2 अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती परीक्षा देना  ही नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में फैज़ाबाद पुलिस को पुलिस भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। फैजाबाद पुलिस ने पुलिस परीक्षा के नकल कराने वाले 8 पेपर सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी कोतवाली अयोध्या के साकेत महाविद्यालय अयोध्या कोतवाली के ही कृष्णा गेस्ट हाउस व कोतवाली नगर के गुरु नानक एकेडमी से हुई है। पुलिस ने इनके पास से 33 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 3 अभ्यर्थियों की परीक्षा बुकलेट 18 विभिन्न अभ्यर्थियों का ID कार्ड, 51 अभ्यर्थियों की फोटो, ATM कार्ड, 6 मोबाइल, 6रेलवे टिकट 5510 रुपये। 30 अभ्यर्थियों की सलवार सूची की तीन प्रति बरामद हुई है। इनकी जड़ें इतनी गहरी है कि यह पूरे प्रदेश में विभिन्न परीक्षाओं में नकल करने का ठेका लेते हैं यह सभी साल्वर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व बिहार के रहने वाले हैं।

फैज़ाबाद पुलिस को उस समय सफलता मिलती नजर आई जब साकेत महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में एक ही रोल नंबर के 2 अभ्यर्थी पकड़ में आए जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने कृष्णा गेस्ट हाउस में छापा मारकर 4 लोगों को अरेस्ट कर लिया इनके पास से भारी मात्रा में प्रवेश पत्र बुकलेट आई कार्ड बरामद हुए उसके बाद साकेत महाविद्यालय व शहर के गुरु नानक अकादमी से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इनका मुख्य सरगना अनिकेत उर्फ सुमन जो कि बिहार के पकड़िया का रहने वाला है यह अयोध्या के कृष्णा गेस्ट हाउस से पकड़ में आया इसके लिंक यूपी में बड़े माफियाओ से भी पाए गए हैं जिनकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ ने भी की है।इनकी जड़े इतनी गहरी है जिनको तलाशना आसान नहीं था लेकिन फैजाबाद पुलिस ने उस समय इनको खोज निकाला जब साकेत महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में एक ही रोल नंबर पर 2 परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़े गए। पुलिस लिखित परीक्षा 18 मई 19 जून को संपन्न हुई।