विदेश भेजने के नाम पर ठगी, एजेंट ने लगाया चूना

खबरें अभी तक। अगर आप भी विदेश में नौकरी करने की चाह रखते है. और एजेंट के जरिए विदेश जाने के ख्वाब संजो रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल मलेशिया में नौकरी करने का सपना देख रहे 4 युवक धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं. एक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर चारों युवकों से एक एक लाख रूपये लिए. और चारों को टूरिस्ट वीजा पकड़ाकर मलेशिया भेज दिया.

मलेशिया पहुंचने पर चारो युवकों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ. वहां करीब दस दिनों तक तमाम परेशानियां झेलने के बाद जब घर से पैसा मिला. तब कही जाकर चारों युवक अपने वतन वापस लौट सके.  पीड़ित युवकों ने बताया कि आरोपी एजेंट ने चारों को मलेशिया में एक कमरे में कैद करके रखा था और किसी तरह से कमरे का ताला तोड़कर वो चारों वहां से भागने में कामयाब हुए.

इसके साथ ही उन्होने बताया कि एजेंट ने चारों के वापस आने का टिकट भी कैंसिल करा दिया था. फिलहाल पुलिस ने युवकों का बयान दर्ज कर एजेंट की तलाश शुरू कर दी है.