RSS कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

खबरें अभी तक। ताजनगरी आगरा में एक बार फिर RSS कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला. RSS कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया. दरअसल पूरा मामला एक विवादित जमीन से जुड़ा है.

दो गुट आपस में जमीन को लेकर लड़ भी चुके हैं.  जिसके बाद प्रशासन ने ममाले पर फैसला आने तक जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी थी. आरएसएस कार्यकर्ताओ ने उसी जमीन पर अपनी शाखा लगाने की कोशिश की.

जिन्हे पुलिस ने रोकना चाहा. जिसके बाद कार्यकर्ताओ का गुस्सा फूट गया. कार्यकर्ताओ का कहना था कि वो इस जगह पर पहले से शाखा लगते आये है. इसलिए उन्हे यहां शाखा लगने की अनुमति मिलनी चाहिए. वही दूसरी तरफ बवाल के बीच घंटो तक सड़क जाम रही. जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा।।