रंग लाई योगी सरकार की पहल, 1.15 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

खबरें अभी तक। पिछले एक साल से उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी सरकार की युवाओं को रोजगार देने की मुहिम रंग लाने लगी है। यही वजह है कि आने वाले 10 वर्षों के दौरान नोएडा शहर में नौकरियों की भरमार होने वाली है।

हाल ही में हुई यूपी इन्वैस्टर मीट से पहले 10 कंपनियों ने 7227 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एम.ओ.यू. साइन किए थे। इस कड़ी में इन्फोसिस को भी प्लाट आबंटित किया गया था. जो करीब 5000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। ऐसे में कंपनियों द्वारा कुल 12,227 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है जिससे बनने वाली कंपनी में 1.15 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।