बालकुंज से 4 बच्चे हुए फरार, जानकारी के बाद मची अफरातफरी

खबरें अभी तक। यमुनानगर के छछरौली स्थित बालकुंज किसी ना किसी रूप में सुर्खियों में बना ही रहता है। बाल कुंज से बीती रात चार बच्चों के फरार होने से अफरा-तफरी मच गई। यह चारों बच्चे वहां बने बाथरूम के रास्ते से रोशनदान से कूद कर बाहर निकल गए। फिलहाल पुलिस ने बालकुंज स्टाफ की शिकायत पर बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, भागने वालों में से दो बच्चे नेपाल के हैं, जबकि 2 बच्चे यमुनानगर के ही रहने वाले हैं। नेपाल के बच्चों को अंबाला के रेलवे स्टेशन से यहां लाया गया था। यमुनानगर के रहने वाले बच्चे शहर के ही डाकू पर काम करते थे, इसलिए इनको चाइल्ड प्रोटेक्शन की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर बालकुंज में भेजा गया था।

कल रात अचानक यह चारों इकठा ही बालकुंज से फरार हो गए। अभी तक इनके भागने के कारण तो साफ नहीं हो पाए हैं, लेकिन कहीं न कहीं बालकुंज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे हैं। फिलहाल बाल कुंज स्टाफ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इन चारों की तलाश शुरू कर दी है।