आशा वर्करों ने जेल भरो आंदोलन के तहत दी गिरफ्तारियां

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी: अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करो ने आज प्रदेश स्तर पर जेल भरो आंदोलन के तहत सामूहिक गिरफ्तारियां दी. रेवाड़ी में भी आशा वर्कर नेहरू पार्क में एकत्रित हुई और प्रदर्शन करती हुई लघु सचिवालय पहुंची सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सामूहिक गिरफ्तारियां दी. इसके लिए जिला प्रसाशन द्वारा पूरी तैयारियां की गयी थी. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा. पांच बसों में गिरफ्तार कर सभी आशा वर्करो को ले जाया गया.

आशा वर्करो का कहना है की जनवरी में सरकार के साथ उनका समझौता हुआ था जिसमे मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन पांच महीनो का जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं की जिसके बाद आशाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी देते हुए हड़ताल शुरू कर दी थी और आज जेल भरो आंदोलन के तहत आज गिरफ़्तारी दी. आशा वर्करो ने चेतावनी दी है कि अगर अब भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो भूख हड़ताल करेंगे और 22 तारीख को करनाल में महापड़ाव करेंगे जिसके लिए सरकार तैयार रहे.