पीएम मोदी के स्वच्छता के सपने को पूरा करने में विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने की नई पहल

खबरें अभी तक। पीएम मोदी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए हमीरपुर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर जी जान से जुट गए है। जिस के चलते विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने फैसला लिया है कि अपने क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ रखने के लिये निजी और सरकारी बसों में कूड़ेदान रखे जाएंगे। ताकि सवारियां कूड़ेकचरे को बसों के बाहर सड़कों पर न फेंके।

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि पहले ट्रायल के तौर पर हमीरपुर में इस तरह बसों में कूड़े कचरे के लिए छोटे  छोटे कूड़ेदान लगाए जाएंगे ताकि बसों के बाहर सडको पर कूड़ा न फेंका जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमीरपुर में यह सफल होता है तो सरकार से आग्रह किया जाएगा कि इसे पूरे प्रदेश में भी लागू किया जाए। ताकि स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए काम किया जा सके।

गौरतलब है कि बसों में फल,  चिप्स या अन्य सामान खाने के बाद सवारियां सडको पर फेंक देती है। जिससे गंदगी का आलम बनता है। लेकिन अब बसों में छोटे कूड़ेदान लगाए जाने पर समस्या से निजात मिलेगी तो सवारियों को भी सुविधा मिल सकेगी।