रेवाड़ी: आशा वर्कर भड़की, बोली: शर्म करो सरकार

ख़बरें अभी तक। सरकार की नीति और नीयत में बेहद खोट है,  जिसे लेकर प्रदेश भर के 20 हजार आशाओं का गुस्सा सरकार के प्रति बढ़ता ही जा रहा है. इसी को लेकर पिछले एक हफ्ते से जारी आशा वर्करों का प्रदर्शन आज भी रेवाड़ी में जारी रहा. गुस्साई आशा वर्करों ने न केवल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, बल्कि ताली बजाकर सरकार का भारी विरोध भी किया और कहा कि सरकार अब तो कुछ शर्म करो.

आशा वर्करों का कहना है कि कहा कि समझौते के बावजूद सरकार ने नोटिफिकेशन के नाम पर उनके मामले को लटकाया हुआ था और अब जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें भारी खामियां है, जिसको लेकर आशा वर्करों में भारी रोष है. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को तुरंत प्रभाव से पूरा नहीं किया तो हम नोटिफिकेशन ही नहीं सरकार को भी आग लगाने से पीछे नहीं हटेंगे. बिहार हेल्थ आशा वर्करों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 15 जून तक मांगे पूरी नहीं हुई तो जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रही है.