हाईव पर बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस का सख्त रवैया

खबरें अभी तक। हाईवे पर अपराधों को रोकने व सड़क हादसों में घायलों को तुरन्त मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से नई कार्य योजनाओं के तहत आज रेवाड़ी में 6 ट्रैफिक बूथ स्थापित किए गए। साथ ही महिला कॉलेज, स्कूल व अन्य सार्वजनिक स्थानो पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर 11 महिला राइडरों की तैनाती की गई। इस अवसर पर पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल भी मौजूद रहें।

इन ट्रैफिक बूथों का उद्घाटन रेवाड़ी के औधोगिक कस्बा धारूहेड़ा में दक्षिण रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डा. सीएस राव किया। वहीं महिला राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डॉ सीएस राव ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापडीवास बार्डर से जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर तक 6 सब ट्रैफिक बूथ स्थापित किए गए है। इन बूथों पर 18 जवानों की ड्युटी दिन मे व 18 जवानों की ड्युटी रात के समय रहेगी। हर बूथ पर 3 पुलिस कर्मी रात को व 3 दिन के समय तैनात रहेंगे। मदद के लिए उन्हें सरकारी नंबर भी दिए गए है।