इफ्तार पार्टी में प्रणब मुखर्जी को न्योता

खबरें अभी तक। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आखिरकार कांग्रेस की ओर से आयोजित की जाने वाली इफ्तार पार्टी के लिए निमंत्रित कर दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को इफ्तार पार्टी में नहीं बुलाने का फैसला किया था. प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति होने से पहले कांग्रेस की राजनीति की धुरी रहे हैं.

लिहाजा संघ के न्यौते पर जाने के बाद संघ को पाठ पढ़ाकर आने वाले दादा से दूरी का सियासी नुकसान भी तौला गया और इस बार प्ले सेफ की नीति अपनाई गई.कांग्रेस ने 13 जून को दिल्ली के एक होटल में इफ्तार पार्टी रखी है. यह पार्टी कांग्रेस का अल्पसंख्यक विभाग आयोजित कर रहा है.