कुरुक्षेत्र में बनाया गया तिरुपति बालाजी मंदिर

खबरें अभी तक। उतर भारत के लोगों को भगवान श्री विष्णु की पूजा करने के लिए आंध्रप्रदेश जाने की जरुरत नहीं. क्योंकि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर आंध्रप्रदेश की तर्ज पर ही तिरुमला तिरुपति देवास्थानम यानि टीटीडी ट्रस्ट की तरफ से तिरुपति बालाजी मंदिर स्थापना कर दी गई है.

जिसमें 28 जून से 1 जुलाई तक भगवान श्री विष्णु की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक चलेगा. इस पूजा अर्चना के लिए आंध्रप्रदेश से 60 विद्ववान लोग पहुंचेंगे. वहीं बताया जा रहा इस कार्यक्रम में कोई भी नागरिक शिरकत कर सकता है.

इस प्रोजैक्ट पर 34 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा और जिसमें से अब तक 18 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है. जिसमें 12 करोड़ रुपए का दान एन सेतिया फांउडेशन लंदन ने किया है. इस मंदिर निर्माण पर तमिलनायडू से 1500 टन विशेष पत्थर लगाया गया है.