खेल महाकुम्भ का आगाज, 1500 खिलाड़ियों ने लिया भाग

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे सांसद खेल महाकुम्भ का आज ऊना में भी आगाज हो गया. खेल महाकुंभ का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया जबकि पूर्व खेल मंत्री प्रवीण शर्मा और कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की. इस खेल महाकुंभ के तहत ऊना खंड में 103 टीमों के करीब 1500 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने और नशे से दूर करने के उद्देश्य से सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का सोमवार को ऊना खंड में शुभारंभ हो गया, इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. वहीं पूर्व खेल मंत्री प्रवीण शर्मा और अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस खेल महाकुंभ में 6 प्रकार की खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ऊना खंड की 103 टीमों के 1500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है. भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसती जा रही है इसलिए जरूरी है कि युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जाए.