बरसात से खिले किसानों के चेहरे, ज्वार बाजरे की बिजाई शुरू

ख़बरें अभी तक। नूंह: भीषण गर्मी से बरसात के कारण रविवार को राहत मिली है. ज्वार, बाजरे की फसल बिजाई और सिंचाई का इंतजार कर रहे नूंह जिले के किसानों को झमाझम बरसात से किसानों और आम आदमी का चेहरा खिल उठा. नूंह, पुन्हाना, पिनगवां, बड़कली चौक सहित कई इलाकों में अचानक आई बरसात ने भीषण गर्मी से निजात दिलाई. इंसान, जानवर, पेड़, पक्षी सभी को बरसात से राहत मिली.

रमजान के महीने में भी लोगों को भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. देर से ही सही रविवार  को जिले में बरसात से नजारा पूरी तरह बदल गया. ज्वार बाजरे की कई किस्में किसानों ने उगाई शुरू कर दी है तो कुछ दिनों बाद ज्वार बाजरे की फसल सोने की तरह खेतों में चमकने से इंकार नहीं किया जा सकता. बता दें की किसानों के लिए वरदान बनी प्री मानसून की पहली बरसात हुई तो दुकान लेकर बीज भंडार पर ज्वार बाजरे की कई किस्में के बीज के पैकेट सजने लगे है. बीज खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिली.