हिमाचल: ज्वाली में डिग्री कॉलेज खुलने से लोगों में खुशी की लहर

ख़बरें अभा तक। जिला कांगड़ा के अन्तर्गत ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही डिग्री कॉलेज की मांग ज्वाली के विधायक ठाकुर अर्जुन सिंह के प्रयासों से पूरी हो गई जिससे इलाके में खुशी की लहर है ज्वाली में आज डिग्री कॉलेज का प्रथम सत्र का एक कार्यक्रम के माध्यम से विधीवत शुभांरभ कार्यकारी प्रिसींपल प्रवीण कुमारी ने किया. उन्होंने बताया कि ज्वाली में मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कॉलेज के प्रथम शिक्षा सत्र का शुभांरभ कर दिया गया है 18 जून से आटर्स विषय के दाखिले शुरू हो रहे है उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ज्वाली डिग्री कॉलेज में दाखिला दिलाए.

बता दें कि ज्वाली में पिछले करीब 3 दशक से डिग्री कॉलेज की मांग उठ रही थी, इस बारे घोषणाएं भी हुई लेकिन बाद में घोषणाओं को अमली जामा नहीं मिला जिससे ज्वाली इलाके के लड़के व लडकियों को कॉलेज स्तर की पढ़ाई के लिए 50 से 70 किमी दूर देहरी, कांगडा या पठानकोट में जाना पड़ता था. जिससे खासकर लड़कियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब ज्वाली में कॉलेज खुलने से खासकर लड़कियों को काफी राहत मिलेगी क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक अर्जुन सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.