वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, पंचकोशी यात्रा मार्गों का लेंगे जायजा

खबरें अभी तक। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 9 जून को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम पंचकोशी यात्रा मार्गों और स्थलों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री कल शाम करीब 6:15 बजे राजघाट से नाव से मणिकर्णिका घाट पहुंचेंगे और घाट के निरीक्षण के बाद पदयात्रा शुरू करेंगे.

मुख्यमंत्री उसके बाद कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव पहुंचेंगे, जो पंचकोशी यात्रा का पहला पड़ाव है,हां थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद कार से भीमचंडी के दूसरे पड़ाव स्थल पर जाएंगे. वहां भी थोड़ी दूर पैदल यात्रा करेंगे उसके बाद कार से तीसरे पड़ाव रामेश्वर पहुंचेंगे. रामेश्वर से सीएम योगी कार से चौथे पड़ाव स्थल पांचो-पंडवा शिवपुर पहुंचेंगे.

उसके बाद पंचकोशी यात्रा के अंतिम पड़ाव स्थल कपिल धारा पहुंचकर पैदल यात्रा से परिक्रमा पूरी करके करके यात्रा संपन्न करेंगे. मुख्यमंत्री पंचकोशी यात्रा मार्ग के पड़ाव स्थलों पर निरीक्षण भी कर सकते है. वहां से रात के लगभग 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे.

उसके बाद अगले दिन यानी 10 तारीख को बड़ा लालपुर में बने दीनदयाल हस्तकला संकुल में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद वापस जाएंगे.