खिलाड़ियों की नोटिफिकेशन पर अनिल विज का बयान

खबरें अभी तक। खिलाड़ियों की नोटिफिकेशन के मामले पर जवाब देते हुए खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. ये हरियाणा सरकार का रूल 56 के तहत एक नियम होता है कि अगर कोई भी सरकारी कर्मचारी कोई कमर्शियल इनकम करता है, तो उसका एक तिहाई वो सरकार को जमा करवाएगा।

हमने बॉक्सर विजेंदर को जब प्रोफेशनल बॉक्सिंग के लिए इजाजत दी थी, तब हाइकोर्ट में एक केस लगा था। तब उस केस में हाईकोर्ट ने हमे कहा था, कि खिलाड़ियों के लिए भी गाइडलाइंस तय की जाएं। ये जो सरकारी कर्मचारी हैं और जो खिलाड़ी हैं और प्रोफेशनल खेलते हैं। उनके लिए ये नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो कि एक बहुत पुराना नियम है सरकार का।