खेल महाकुंभ : जोरों पर तैयारियां, 1300 टीमों ने कराया रजिस्ट्रेशन

खबरें अभी तक। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद स्टार खेल महाकुम्भ में होने वाले कई खेलों में 1300 टीमों के पंजीकरण होने की जानकारी दी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वो हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश में खेल और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने और उन्हें एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इस आयोजन में कुल 5000 गांवों की 800 से ज्यादा पंचायतों के क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल और बास्केटबाल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कुल 1300 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

इतनी बड़ी संख्या में टीमों का रजिस्ट्रेशन खेलों के प्रति युवाओं का झुकाव और उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस खेल महाकुम्भ में पंचायत स्तर पर खेले जाने वाले आम खेलों को चयनित किया गया है. इसके जरिए वो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लगभग 1 लाख युवाओं तक पहुंचकर उन्हें खेलों के जरिए मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है.