बिहार: स्वास्थ्य विभाग और नगर कोतवाली पुलिस की शर्मनाक करतूत

खबरें अभी तक। बाराबंकी में स्वास्थ्य महकमे और नगर कोतवाली पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग के कर्मचारी के बुरी तरह घायल होने पर फोन करने के बाद भी एम्बुलेन्स मौक़े पर नहीं पहुंची। जिसके बाद साथी कर्मचारी जब घायल कर्मचारी को रिक्शे पर लाद कर ज़िला अस्पताल पहुंचे तो एम्बुलेंस अस्पताल में खड़ी मिली और एम्बुलेंस का ड्राइवर नशे में धुत मिला। बिजली कर्मचारियों ने जब मौक़े पर न आने को लेकर एम्बुलेन्स स्टाफ से शिकायत की तो नशे में धुत 108 एम्बुलेन्स स्टाफ गाली गलौच करने लगा।

पीड़ित बिजली कर्मचारी की माने तो हंगामे की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस को उसने सारा माजरा बताया लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उल्टा उसे ही कोतवाली ले गयी और रात भर बिना खाना पानी के ही लॉकप में बंद रखा और 108 सेवा के कर्मचारियों से साठ गाठ कर उसके ऊपर मुकदमा भी दर्ज कर दिया। स्वास्थ्य महकमे और कोतवाली पुलिस की इस एकतरफा कार्यवाही को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।