केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल फ़ैज़ाबाद पहुंची

खबरें अभी तक। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यम व गरीब वर्ग के परिवार के किसी सदस्य को अगर गम्भीर बीमारी हो जाती है तो उसकी सारी जमा पूंजी इसमें खर्च हो जाती है।

इससे गरीब का जीवन स्तर उठने लायक ही नहीं रहता है। प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवार के 50 करोड़ सदस्यों को इसका लाभ दिया है। इसमें गम्भीर रुप से बीमारी होने पर 5 लाख रुपये इलाज के लिए सरकार द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर कार्य करेगी।

इस योजना का लाभ पाने वालों की सूची तैयार कर ली गयी है। ग्रामीणों विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान इस सूची को पढ़कर सुनाया भी जा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास धरातल पर उतरा है। उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारो को एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया। गरीबों के जनधन खाते खोले गये।