बिजनौर: गांव में घुसा तेंदुआ, देरी से पहुंची वन विभाग की टीम

खबरें अभी तक। बिजनौर जनपद के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव थेपुर में अचानक से एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुआ के घुसने पर ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर लिया। दहशत में तेंदुआ गांव के पास एक पेड़ पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए की सूचना देने पर कई घण्टे बाद तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

लगातार बढ़ रही गर्मी से जहा जंगलों में भरा पानी सूख रहा है। वहीं पानी की कमी को लेकर अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रूख कर रहे हैं। पानी की कमी को लेकर कोतवाली देहात क्षेत्र के थेपुर गांव में आज सुबह एक तेंदुआ अचानक से गांव में घुस आया। बाघ को लेकर गांव में हंगामा मच गया। ग्रामीण काफी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों के डर से तेंदुआ करीब 50 फुट के ऊंचे एक पेड़ पर 8 घण्टे तक बैठा रहा।

मौके पर जमा ग्रामीणों का आरोप है की सूचना के घण्टो बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। डायल 100 ने पहुंच कर वन विभाग की टीम को फोन करके सूचना दी। लेकिन 8 घण्टे बाद वन विभाग की टीम पहुंची पर कुछ नही कर पाई।  ग्रामीणों ने ही तेंदुए को भगा दिया है और वन विभाग के अफसर तमाशबीन बने रहे।