अगर आप गर्मी के मौसम में फल, जूस पी रहे है तो हो जाइए सावधान

ख़बरें अभी तक। नूंह: गर्मी के मौसम में कटे फल धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं, इतना ही नहीं गन्ने का जूस भी खुले में बेचा जा रहा है. गर्मीं में जूस हो या फिर ठंडा तरबूज या खरबूजा इनकी डिमांड बढ़ जाती है. कटे फलों और जूस की मशीन से लेकर बर्तन तक पर मक्खियां भिनभिना रही हैं. तरबूज इन दिनों में लू इत्यादि से बचाने के साथ-साथ पानी की मात्रा से लेकर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. रखरखाव ठीक नहीं होने की वजह से बीमारी फैलने का खतरा हर समय मंडराता रहता है.

इन दिनों ऐसी चीजों के सेवन से हैजा,दस्त ,उलटी इत्यादि बीमारी होने का खतरा बना रहता है, ऐसे फल और जूस पिनगवां,पुन्हाना,तावडू ,नूंह,नगीना,बड़कली चौक, फिरोजपुर, झिरका इत्यादि शहरों और गांवों में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. आइसक्रीम से लेकर पानी की बोतल इत्यादि सामान भी नकली बेचने का मामला सामने आ रहा है, कुल मिलाकर मोटी कमाई करने के चक्कर में लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ हो रही है.