किसान आंदोलन: पुलिस प्रसाशन ने आंदोलनकारियों की धरपक्कड़ की शुरू

खबरें अबी तक। किसान महासंग आंदोलन के तहत पहले दिन हुए हंगामे को लेकर पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों की धरपक्कड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में कुल 45 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जिनमें से 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि आंदोलन के दौरान फतेहाबाद शहर बीघड़ रोड पर मिल्क सेंटर बंद करवाने और संचालक से मारपीट करने के बाद पुलिस ने गांव बनगांव के 29 लोगों पर मामला दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। धांगड़ गांव में वाहन रोककर हंगामा करने के मामले में करीब 16 किसानों पर केस दर्ज कर 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

किसानों पर केस दर्ज होने के बाद सैंकड़ों किसान एसपी से मिलने पहुंचे और केस वापस लेने की मांग की है। ग्रामिणों ने कहा कि किसानों पर मामला दर्ज कर आंदोलन को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि अगर पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों को छोड़ा नहीं गया तो किसान आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।