किसानों की मांगों को लेकर गरजी किसान यूनियन, किया धरना प्रदर्शन

खबरें अभी तक।  बीते दिन रामपुर की तहसील मिलक में  मुख्य सचिव द्वारा किये गए दौरे में मंडी में मिली थी कई खामियां जिस पर एसएमई को किया था सस्पेंड उसके बाबजूद भी नही रुक रहा गेंहू खरीद में घटतौली का मामला. आये दिन किसानों से गेहूं खरीद में हो रही धांधली को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने निकाला बड़ा जुलुस और अधिकारियो पर लगाया किसान विरोधी काम करने के आरोप,,

वही धरने पर बैठे किसानों ने तहसील मिलक गांव के बलभद्रपुर का भी मामला उठाया जहाँ ग्राम प्रधान द्वारा की जा रही आवास और शौचालय के नाम पर अवैद्य बसूली,,गांव की औरतों से लिए 10000 हज़ार रुपये नही मिला उन्हें अभी तक कोई आवास,,जिसकी जांच कराने को लेकर एसडीएम को भाकियू ने सोंपा ज्ञापन और जल्द ही ग्राम प्रधान के अधिकार सीज़ करने की बात कही।