हिमाचल: पानी की कमी, कांग्रेस ने दिया 5 दिन का समय, चक्का जाम का ऐलान

खबरें अभी तक। राजधानी शिमला में पेयजल संकट पर कांग्रेस न सरकार को 5 दिन का समय दिया है। इसके बाद कांग्रेस सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करने का काम करेगी। शिमला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने सरकार भीषण गर्मी में लोगों को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराने में अब तक पूरी तरह विफल रही है।

प्रदेश में जिन जिलों में भी गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है. वहां पर भी धरने-प्रदर्शन किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि शिमला में पानी के लिए मची त्राहि-त्राहि ने सरकार की प्रशासनिक क्षमताओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार पेयजल समस्या का हल ढूंढने में लगी है, वह भी हास्यास्पद है। पानी वितरण की मॉनीटरिंग भी हाई कोर्ट की निगरानी में हो रही है।

इससे बड़ा सवालिया निशान सरकारी सिस्टम पर और क्या हो सकता है। श्री सुक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर से पूछा है कि क्या उनके 100 दिन के एजेंडे में 24 घंटे पयेजल आपूर्ति का वादा शामिल नहीं था। सरकार ने अपनी प्राथमिकताओं में पेयजल आपूर्ति को शामिल ही नहीं किया।