जालौन में दर्पण की कार्यशाला का हुआ शुभारम्‍भ

ख़बरें अभी तक। जनपद जालौन के कोंच के कमला नेहरू बालिका इण्‍टर कॉलेज में दर्पण की कार्यशाला प्रारम्‍भ हो गई है. जिसमें बच्‍चों को एक्टिव करने की ग्रीष्‍मकाल की छुटटी में कई तरह के हुनर सिखायें जाएगें. इस कार्यशाला का शुभारम्‍भ किन्‍नर सरोज फीता काटकार ने किया एवं उपस्थित बच्‍चों को इस कार्यशाला में नि:शुल्‍क सिखाई जा रही कलाओं को मन से सीखने की बात कही.

आपको बताते चलें कि दर्पण जन कल्‍याण समिति पिछले कई वर्षों से गर्मियों के अवकाश में छोटे छोटे बच्‍चों को कला संगीत, नाटक, आर्ट, ऐंकरिंग, भाषण आदि कलाओं में निपुण बनाने का काम करते हैं. कार्यशाला में दूर दूर से लोग भी अपना कीमती समय देते हैं. दर्पण की इस कार्यशाला की खासबात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री होती है और यहां पर बच्‍चों को खाने पीने की भी व्‍यवस्‍था दर्पण जन कल्‍याण समिति अपनी ओर से करती हैं. यहां से निकले हुए कई बच्‍चों ने जनपद जालौन के कोच का नाम रोशन किया है. दर्पण जन कल्‍याण समिति के प्रमुख मृदुल दातरे ने बताया कि उनकी यह कार्यशाला एक माह तक चलेगी जिसमें नगर के बच्‍चों को प्रतिभावान बनाने का काम किया जाएगा और जब एक बार प्रतिभा बच्‍चे में जग जाए तो वह हर क्षेत्र में नाम रोशन करने की दम रखता है.